छुरा@@@@@आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा,गरियाबंद छत्तीसगढ़ में विधि विभाग द्वारा पांच अप्रैल, बुधवार को ” घरेलू हिंसा: कानूनी मुद्दे और निवारण के उपाय” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य लोगों को बताना कि शारीरिक दुर्व्यवहार अर्थात शारीरिक पीड़ा, अपहानि या जीवन या अंग या स्वास्थ्य को खतरा या लैगिंग दुर्व्यवहार अर्थात महिला की गरिमा का उल्लंघन, अपमान या तिरस्कार करना या अतिक्रमण करना या मौखिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार अर्थात अपमान, उपहास, गाली देना या आर्थिक दुर्व्यवहार अर्थात आर्थिक या वित्तीय संसाधनों, जिसकी वह हकदार है, से वंचित करना,मानसिक रूप से परेशान करना ये सभी घरेलू हिंसा कहलाते हैं। क़ानून के तहत घरेलू हिंसा के दायरे में अनेक प्रकार की हिंसा और दुर्व्यवहार आते हैं। किसी भी घरेलू सम्बंध या नातेदारी में किसी प्रकार का व्यवहार, आचरण या बर्ताव जिससे आपके स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन, या किसी अंग को कोई क्षति पहुँचती है, या मानसिक या शारीरिक हानि होती है, घरेलू हिंसा है।उक्त सम्मेलन में देश भर से कानून के प्राध्यापक एवं शोधार्थी तथा छात्र -छात्राओं द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा। सम्मेलन में प्रमुख रूप से डॉ. सैय्यद कलिम अख्तर श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी अमरोहा उत्तर प्रदेश, डॉ. शिवकांत प्रजापति मैट्स यूनिवर्सिटी एवं प्रो. त्रिप्ति चंद्राकर, शासकीय जे योगानंदम स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ विषय विशेषज्ञ के रूप में विषय पर अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति, कुलसचिव एवं संयुक्त कुलसचिव द्वारा संबोधित किया जाएगा। सम्मेलन के संयोजक डॉ. समीम अहमद खान, विभागाध्यक्ष विधि विभाग, समन्वयक डॉ. भूपेंद्र कुमार साहू एवं आयोजक सचिव राजेंद्र गेंद्रे है। शोध संगोष्ठी में शोधार्थी केशर लता साहू, पुरुषोत्तम साहू, खोमेश साहू, जीतेंद्र कुमार साहू एवं भूमति दुर्गा अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे।