मनमानी: अवैध मुरुम खनन जारी, अफसर मौके पर जाकर भी नहीं करते  कार्रवाई

पाटन। क्षेत्र में मुरुम और रेत का अवैध कारोबार जोरों पर है। अलग-अलग जगह दिन और रात में धड़ल्ले से अवैध खनन और परिवहन चल रहा है। उत्तर पाटन क्षेत्र के कई गावों और खाली मैदान में खुलेआम मुरुम का अवैध खनन चल रहा है। जिसकी जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। बड़ी मात्रा में रोड बनाने एवं नहर लाइनिंग के काम के नाम और खनिज विभाग से परिवहन का परमिशन बताकर जेसीबी और हाइवा लगाकर खनन जारी है। बुधवार शाम लगभग 5 बजे हमारे संवाददाता द्वारा ग्राम अचानकपुर में एसडीएम पाटन को अवैध खनन की जानकारी भी दी गई। लेकिन सूचना मिलने के बाद  मौके पर कारवाई करने कोई नही पहुंचे। आखिर सूचना मिलने के बाद भी  मौके पर जाकर  कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *