**विकास कुमार अंभोरे की रिपोर्ट…छत्तीसगढ़, कांकेर – 14 अप्रैल डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती को हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाने के लिए तथा आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर समिति के बैठको का दौर चालू है। जहां कृषि उपज मंडी प्रांगण एवं आम्बेडकर सामुदायिक भवन सुभाषवार्ड में दो अलग-अलग बैठके सम्पन्न हुई। आयोजित उक्त बैठको में बौद्ध समाज के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए पिछले 20-25 वर्षो से बौद्ध समाज के लोग डॉ. आम्बेडकर स्मारक समिति के बैनर तले डॉ. आम्बेडकर जयंती का भव्य आयोजन करते आ रहा है। इसी तारतम्य में आज की बैठक मे डॉ. आम्बेडकर स्मारक समिति के पदाधिकारियों का पुनर्चयन कर नवीन ऊर्जावान साथियो को कार्यक्रम आयोजन की कमान सौपी गई। उनमें संरक्षक बलदेव नायक, बिषेश्वर मेश्राम , अध्यक्ष कौशल किशोर ऊके, उपाध्यक्ष दुर्गा नायक, कल्याण सिंह मेश्राम, मानव रामटेके, सुलेखा मेश्राम, सचिव पालेश्वर तुरकर, सहसचिव सुशीला गढ़पाले, कोषाध्यक्ष एस. पी. रामटेके, प्रवक्ता मिथलेश मेश्राम, मीडिया प्रभारी विकास कुमार अंभोरे, सलाहकार बीरबल गढ़पाले, डॉ. विजय रामटेके, रेखा घरडे, वंदना वैद्य, विधिक सलाहकार एन. एल. पचबिये एवं कार्यकारिणी का चयन कर आम्बेडकर जयंती कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। कोविड के मद्देनजर पिछले वर्षों में साधारण तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, किंतू इस वर्ष अनुकूल परिस्थितियों के चलते कार्यक्रम को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया , 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जयंती को उत्सव के रूप में मनाने के लिए अलग अलग समितियों का गठन कर प्रभारियों को दायित्व सौपा गया है। मुख्य कार्यक्रम 14 अप्रैल को प्रातः 9: बजे से बाइक रैली गाजे बाजे के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुऐ निकाली जाएगी तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे से डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन सुभाषवार्ड से पैदल रैली, झांकी नगर भ्रमण कर मुख्य समारोह स्थल बाबा साहेब प्रतिमा स्थल स्टेट बैंक के सामने सभा के रूप में परिवर्तित होगी । जहाँ अतिथियो व वक्ताओ का वक्तव्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज की बैठक में प्रमुख रूप से नवीन चयनित पदाधिकारियों के अलावा राजेन्द्र बोरकर पूर्व अध्यक्ष स्मारक समिति, कार्तिक रामटेके, अशोक ऊके, जयप्रकाश गेडाम, कमलेश रामटेके, ललिता गायकवाड़ अध्यक्ष महिला मंडल,मीनाक्षी शेंडे, मधु मेश्राम, रजनी रामटेके, तरुणा ऊके, मीना ऊके पार्षद सुभाषवार्ड, मनीषा मेश्राम, कल्पना वासनिक, रामबती गढ़पाले, जमुना रामटेके, तुलसी गटकरी, सोना बाई रामटेके, पवन गढ़पाले, विक्रम वासनिक, नीतीश तुरकर, देवेंद्र वासनिक, आदि सदस्य उपस्थित हुए।