35 के पैरावट में लगी आग पास खड़े दो ट्रैक्टर और थ्रेसर को बचाने में कामयाब रहे किसान

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका / समीप ग्राम खट्टी में शनिवार को 35 एकड़ के पैरावट में अचानक आग लग गई आग कैसे लगी इस बात की जानकारी किसी को नहीं हुई वहीं कुछ लोग इसे शरारती बच्चों द्वारा आग लगाना बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे अज्ञात बता रहे हैं ऐसे में ग्राम के किसानों द्वारा अपने खलिहान में मवेशियों को खिलाने के लिए रखे हुए पैरा चारा जलकर राख हो गया
35 एकड़ का पैरा ग्राम के किसान वीरेंद्र नाग, त्रिलोक ,कमला बाई लक्ष्मी बाई का था साथ ही पास में 2 ट्रैक्टर ट्राली सहित, एक थ्रेसर भी रखा था । किसानों ने आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर और थ्रेसर को खींच कर वहां से निकाले साथ ही पास में लगे सब्जी बड़ी से पंप के माध्यम से आग को बुझाने की कोशिश की पर तब तक पैरा पूरी तरह जल चुका था इससे किसानों को बहुत क्षति हुई है एवं उनके सामने अपने मवेशियों को खिलाने के लिए चारे का संकट गहरा गया है ऐसे में किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।यह जानकारी देते हुए ट्रैक्टर मालिक डाकेस्वर साहू ने बताया की मेरा भी 2 एकड़ पैरा था तथा पैरा के पास मेरे ट्रैक्टर भी रखा था । अचानक लगे आग से ट्रैक्टर के वायरिंग, एयर क्लीनर सामने का दोनो टायर छतिग्रस्त हो गया है । इससे पहले भी कुछ वर्षों पूर्व लगभग 40 एकड़ के पैरावेट में अचानक ऐसे ही आग लग गई थी उस समय भी कारण का पता नहीं चला था और अभी भी कारण का पता नहीं है । कैसे लगा वह अज्ञात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *