बेमेतरा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बुधवार 25 दिसम्बर को बेमेतरा के निकटवर्ती ग्राम लोलेसरा आएंगे। जहां वे कबीर सत्संग में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम कोमा, जिला महासमूंद से अपरान्ह 3.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3.55 बजे ग्राम लोलेसरा, जिला बेमेतरा पहुंचेंगे। जहां वे शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक कबीर सम्मेलन में शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री सायं 5.30 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।