भक्त माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति की प्रतीक : विजय साहू

भिलाई . श्रद्धा और उत्साह के साथ भक्त माता कर्मा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति की प्रतीक हैं। यह बातें क्षेत्रीय साहू समाज कोहका ईकाई द्वारा कर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित के्रडा सदस्य विजय साहू ने कही। कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाओं द्वारा कलशयात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। तदपश्चात मां कर्मा की पूजा अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया गया। साहू समाज के अध्यक्ष त्रिलोचन साहू ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। श्री साहू ने समाज के हित में सबको मिलजुलकर कार्य करने आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी समाज के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले नन्हें कलाकारों को विजय साहू ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह के अवसर पर दानवीर भामाशाह चौक का भूमिपूजन विधायक देवेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर महापौर नीरज पाल, अध्यक्ष तहसील साहू समाज खेदूराम साहू विशेष रूप उपस्थित थे। समारोह सभापति गिरवर बंटी साहू, संयोजिका तहसील दानेश्वरी साहू, समाजसेवी सुभाष साव व कन्हैया सोनी, नेमलाल साहू, डीएस साहू, जोहन साहू, परसराम साहू, महेश साहू, चुरामन साहू, गजानंद साहू, जगदीश साहू, शोभूराम साहू, महिला संयोजिका झनिक साहू, कुमन साहू, निर्मला साहू, जागेश्वरी साहू, सुमित्रा साहू, चलेश्वरी साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *