शिकसा शिक्षकों की प्रतिभा को निखार रहे है: विजय बघेल (शिकसा मिलन समारोह का हुआ आयोजन )

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला के तत्वावधान में नववर्ष,महिला दिवस व होली को संयुक्त रूप से मनाने कार्यक्रम “शिकसा मिलन समारोह 2023” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने संयोजन में किया गया है। मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा,अध्यक्षता शालिनी रिवेन्द्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष जिला दुर्ग, विशिष्ट अतिथि अतुल नागले प्रांत संयोजक प्रबुद्ध परिषद छ.ग,आचार्य डाॅ.महेश चन्द्र शर्मा साहित्य संस्कृतिविद् लेखक एवं पूर्व प्राचार्य उच्च शिक्षा, परसराम साहू राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक व पाषाण संग्राहक, जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री, भावना पाण्डेय अध्यक्ष- न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर,रामाधार शर्मा साहित्यकार व समाज सेवक, खरारी राम देवांगन सिक्का संग्राहक, प्रमोद जैन अध्यक्ष सक्षम जन फाउंडेशन,कौशलेन्द्र पटेल प्रातांध्यक्ष,बोधीराम साहू कोषाध्यक्ष व महेत्तर लाल देवांगन संगठन मंत्री के उपस्थिति में हुआ । सरस्वती माता के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर किया वही सरस्वती वंदना प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोड़ेला बालोद, राजगीत शालिनी साहू,उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी व स्वागत गीत उषा भट्ट व साथी मानसरोवर विद्यालय जंजगिरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत भाषण डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” संस्थापक व संयोजक शिकसा व होरीलाल चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष, संस्था पर विचार कौशलेंद्र पटेल प्रातांध्यक्ष शिकसा, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू व कार्यक्रम पर प्रकाश नीता त्रिपाठी प्रातांध्यक्ष म.प्रकोष्ठ शिकसा ने प्रस्तुत किया । संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन के उपस्थिति में प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ व दुर्ग जिला के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया जिसमें नीता त्रिपाठी,ज्योति गजपाल,प्रतिभा त्रिपाठी,प्रीतिचंद मल्लिका,सरोजनी साहू व दुर्ग जिला से होरीलाल चतुर्वेदी,संगीता चन्द्राकर, पी.व्ही.संजना,ईश्वरी देवांगन,प्रीति तिवारी,प्रमोद कुमार कुर्रे, शिवकुमार निर्मलकर,प्रकाश चन्द्र चेलक,हेमा चन्द्रवंशी आदि ने शपथ लिया। तदुपरान्त शिकसा के प्रांतीय वार्षिक कैलेन्डर का विमोचन मुख्य अतिथि विजय बघेल कर कमलों से किया गया । सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए बधाई दिया। विशेष अतिथि जागेश्वरी मेश्राम ने अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा हमेशा प्यार व दुलार दिया है यहां आकर अपनापन झलकता है जब भी शिवनारायण सर आमंत्रित करते है मना नही कर पाती और सबके बीच अतिथि नही बल्कि परिवार के एक सदस्य के रूप में आती हूँ। वही विशिष्ट अतिथि डॉ महेश चन्द्र शर्मा ने शिकसा को परिभाषित कर शिकसा के उद्देश्य को सराहनीय बताते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिये बधाई दिया । मुख्य अतिथि विजय बघेल ने अपने उदबोधन में कहा संयोजक शिवनारायण देवांगन के नेतृत्व में बहुत अच्छे कार्य कर रहा यह मंच शिक्षकों के प्रतिभा को निखार रहे है जो बधाई के पात्र हैं सभी एक से बढ़कर एक प्रतिभा के धनी इसमें जुड़े हुए हैं यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम के रूप में शामिल होता हूं । कार्यक्रम के अध्यक्ष शालिनी यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा के हर कार्यक्रम प्रशंसनीय होता है और यहां आकर गौरव व खुशी मिलता है शिवनारायण सर सबको एक परिवार के रूप में जोड़कर रखा है यह बहुत बड़ी बात है । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथ.शाला रूआबांधा के बच्चों द्वारा नाटक व नृत्य,प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोडेला बालोद गजल,उषा भट्ट व्याख्याता व प्रीति निषाद शिक्षिका जंजगिरी क्लासिकल नृत्य, विक्रम सिंह ग्रंथपाल द्वारा जसगीत, राखी चौधरी सहायक शिक्षक कोलिहापुरी गीत, दुर्गा अधिकारी शिक्षक रिसाली द्वारा गीत,ममता ठाकुर यशोदा राजपूत व राखी चौधरी शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक गीत, हेमा चन्द्रवंशी सहायक शिक्षक ढौर द्वारा गीत, ज्योति गजपाल व्याख्याता सुरही कांकेर द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। खरारी राम देवांगन सिक्का संग्राहक द्वारा नये पुराने सिक्को का प्रदर्शनी भी लगाई गयी सभी ने पुराने से पुराने सिक्को के बारे जानकारी प्राप्त किया । सभी कार्यक्रम का प्रमाण पत्र व उपस्थित सभी को अभिनंदन पत्र प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल संयुक्त सचिव व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया इस कार्यक्रम में कौशलेंद्र पटेल प्रातांध्यक्ष,बोधीराम साहू कोषाध्यक्ष, महेत्तर लाल देवांगन संगठन मंत्री, संजय कुमार मैथिल संयुक्त सचिव , गोपाल ध्रुव मीडिया प्रभारी, रूपा साहू सहसचिव,नीता त्रिपाठी प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, ज्योति गजपाल संयुक्त सचिव प्रतिभा त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, प्रीतिचंद मल्लिका उपाध्यक्ष, सरोजनी साहू कार्यकारिणी सदस्य, राधेश्याम कवंर महासचिव जांजगीर,डाॅ.राघवेंद्र राठौर जिलाध्यक्ष सक्ती, महादेव जायसवाल महासचिव बिलईगढ, कामताप्रसाद साहू महासचिव बालोद, मीना भारद्वाज व्याख्याता गोगांव रायपुर, सपना दुबे रायगढ़, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता सेजस पटौद कांकेर, रूपेन्द्र कुमार द्विवेदी टप्पा राजनांदगाँव, गीता देवांगन बिलाईगढ़, अंतिमा कंवर बिलाईगढ़, हेमंत कुमार साहू बिलाईगढ़, रूपनाथ ध्रुव बिलाईगढ़ दुर्ग से ,संध्या पाठक जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने,होरीलाल चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष दुर्ग, संगीता चन्द्राकर महासचिव दुर्ग ,श्वेता दुबे उपाध्यक्ष, ममता साहू, पी.व्ही.संजना उपाध्यक्ष, हेमा चन्द्रवशी कार्यकारिणी सदस्य, डाॅ.शशि भूषण शर्मा , सुरेश दास मानिकपुरी, विजय लक्ष्मी राव, प्रीति तिवारी सहसचिव, नरेन्द्र चन्द्राकर, यशोदा राजपूत,भावना राजपूत, शिवकुमार निर्मलकर प्रचार मंत्री, विक्रम सिंह, वनीता साहू, शालिनी साहू, दर्शना सावड़े,प्रीति निषाद,ईश्वरी देवांगन प्रचार मंत्री, प्रकाश चन्द्र चेलक कार्यकारिणी सदस्य,विनीता सिंह, माया मिश्रा, दीप्ति पवांर,देवेन्द्र कुमार बंछोर , निधि जैन,पुष्पा ध्रुव,रचना चतुर्वेदी, मनोज कुमार गुप्ता,आकाश दुबे, ममता ठाकुर, रूपेन्द्र कुमार द्विवेदी, प्रमोद कुमार कुर्रे, सुधाकर सिंह, दुर्गा देवांगन, दृष्टि देवांगन,बाली तुमाने,रीता यशवंत राजपूत आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *