रवेन्द्र दीक्षित,,की रिपोर्ट
छुरा @@@@@जिले में एक तेंदुए की मौत हो गई है। जिले के तेंदुआ गांव से कुछ ही दूर पर पांडुका वन परिक्षेत्र के जंगल में तेंदुए का शव मिलने से लोग दहशत में आ गए। दरअसल, ग्राम पंडरीपानी के ग्रामीण जब महुआ बीनने जंगल गए थे, इस दौरान दुर्गंध आने पर ग्रामीण जंगल में देखने लगे, तभी उन्होंने एक बड़ा तेंदुआ झाड़ियों के पास पड़ा हुआ देखा। ग्रामीणों ने पहले गांव वालों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को तेंदुए के जंगल में पड़े होने की सूचना दी गई।
इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी जंगल पहुंचे, उनके साथ तीन डॉक्टरों की टीम भी पहुंची। भारी आंधी तूफ़ानऔर पानी के बीच तेंदुए का पोस्टमॉर्टम कराया गया, उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें लीवर और फेफड़े में संक्रमण पाया होना बताया और इसके जांच के लिए सैंपल तैयार कर जांच के लिए लैब भेज दिया गया। साथ मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार जंगल में ही कर दिया गया। इस मामले की विस्तार से जांच की जा रही है।