पाटन। CGS प्रोडक्शन के बैनर में बने छत्तीसगढ़ी गाना आहु मैं बारात लेके इन दिनों YouTube चैनल पर धूम मचा रहा है। इस गाने को अभी तक 1लाख 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है। गाने को स्वेतांक साहू एवं कंचन जोशी ने स्वर दिया है। डायरेक्टर कृष्णा यादव, को-डायरेक्टर
मोनू साहू, कॉस्टिंग काजल कौशिक और जागेश्वर वर्मा है।
cgs प्रोडक्शन द्वारा अभी तक 37 वीडियो youtube में रिलीज किया जा चुका है। जिसमे से तीजा के लुगरा लघु फिल्म को 2 मिलीयन लोगों ने देखा है।