ड्रोन मशीन से कीटनाशक दवाई का छिड़काव, किसानों के समय पैसे व की बचत

मुकेश् सेन की तरीघाट से स्थल रिपोर्टिंग,,,

,पाटन- तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर व खारून नदी के तट मे बसे पुरातन तरीघाट गांव जहां खेती किसानी हाईटेक तरीके से होती है , नर्सरी को उखाड़ कर रोपाई किया जाता है,धान की कटाई हार्वेस्टर से होती है, तरीघाट तकनीक के मामले में मिनी पंजाब कहलाता है, जहां पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब उच्च तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है, इसी सिलसिले में तरीघाट गांव में अब कीटनाशक दवाई का छिडकाव ड्रोन मशीन से होने लगा है, जिससे किसानो को समय और पैसे की बचत हो रही है, ड्रोन मशीन देखकर किसान हुए उत्साहिततरीघाट मे जब ड्रोन मशीन से दवा का छिडकाव किया गया, जिससे लोग उत्साहित रहे, लोगों मे उत्कसुकता रही कि आखिर ड्रोन से कैसे दवाई का छिड़क सकते हैंतरीघाट मे उच्च तकनीक से होती है खेतीतरीघाट गांव नदी किनारे पर बसा हुआ है, जिससे गांव का वाटरलेवल हमेशा बना रहता है, यहां खरीफ फसल के साथ साथ रबी फसल लिया जाता है, गांव में किसानों द्वारा उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर शुरू से अंतिम तक उपयोग होता हैजिले मे अव्वल दर्जे की खेती के लिए प्रसिद्धधान की खेती के लिए तरीघाट पूरे जिले में प्रसिद्ध है यहां पर तकनीक के साथ खेती होती है जिससे कम लागत में ज्यादा मुनाफा लेते हैं, मौसम की जानकारी के साथ दवाओं व उपकरणों मे भी अच्छी खासी महारत हासिल किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *