शुभम गुप्ता डौंडी की रिपोर्ट
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष 9मार्च को ग्राम-संबलपुर (खरखरा) जिला-बालोद मे एक दिवसीय फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है! जिसमे प्रथम पुरस्कार 7001रूपये,द्वितीय पुरस्कार 5001रूपये,तृतीय पुरस्कार 4001रूपये,चतुर्थ पुरस्कार 3001रुपये,पंचम पुरस्कार 2001रुपये,षष्टम पुरस्कार 1001 रूपये एवं आकर्षक पुरस्कार की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गायन, सर्वश्रेष्ठ वादन, सर्वश्रेष्ठ झांकी, सर्वश्रेष्ठ संगीत, सर्वश्रेष्ठ अनुशासन, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा मे प्रत्येक 701रूपये रखा गया है! प्रतियोगिता मे झांकी मंडली को विशेष महत्व दिया गया है! इसमे छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त मंडलियो का आगमन एवं मंचस्थ हो रहा है! इस महोत्सव के आयोजन मे आसपास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है उपरोक्त जानकारी सुभेराम सोनबोईर एवं कुलेश्वर निषाद ने दी