आसकरण जैन जामगांव आर से
जामगांव आर।तनाव मुक्त परीक्षा देने की मोटीवेशनल स्पीच के साथ सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव आर 12 वी के विधार्थियो ने इस विद्यालय में 14 वर्षो तक संस्कारीत शिक्षा ग्रहण करने के बाद विद्यालय का नतमस्तक करते हुए प्राचार्य पी एल बारले के साथ यादगार ग्रुप फोटो खिचाए और परीक्षा की तैयारी में जुट गए। कोविड 19 के भयावह मंजर से मुक्त होकर 3 साल बाद स्वतंत्र वातावरण में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च 2023 में प्रारंभ होने जा रही है।परीक्षा में पर्चा अच्छा हल करने के लिए विधार्थियो को मार्गदर्शन हेतु अनुभवी प्राचार्यो शिक्षा विदो से चर्चा हरिभूमि प्रतिनिधि ने किया।सेजस जामगांव आर प्राचार्य राजेश पिल्लई,सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव आर प्राचार्य पीएल बारले ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरर प्राचार्य घनश्याम मंडावी जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बटरेल प्राचार्य टी के पिपरिया ने कहा कि विद्यार्थी साल भर किए गए मेहनत पर भरोसा रख तनाव मुक्त रहकर परीक्षा दे, परिणाम सकारात्मक आयेंगे।तनाव से मस्तिष्क की कार्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।नकारात्मक सोच हावी होती है जो अच्छे परिणाम के लिए उचित नही है।प्राचार्यो ने समवेत स्वर में कहा कि हर व्यक्ति में रुचि होती है,और रुचिकर विषय में आगे बढ़ने पर सफलता के कदम चूमते ही विद्यार्थी उस विषय का विशेषज्ञ बन जाता है।इसलिए कोई भी विद्यार्थी किसी विषय में नंबर कम आने पर नर्वस नही हो बल्कि अच्छे परिणाम वाले रुचिकर विषय में आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा को साइनिंग देते हुए भविष्यवत मंजिल की ओर आगे बढ़े।जीवन की परीक्षा के लिए यह सकारात्मक सोच एकदम जरूरी है।पालक बच्चों को अच्छा इंसान बनाने सकारात्मक ऊर्जा युक्त लाड प्यार हर हालत में देते रहे,,,