**बेमेतरा(सुनील नामदेव)- आज बेमेतरा के कबीर कुटी के पीछे तालाब के पास बने पानी टंकी पर एक युवती चढ़कर नीचे की ओर छलांग लगा दी वहां उपस्थित लोगो मना किया फिर भी नहीं मानी फिर लोगो ने कूदते देख चादर फैलाया युवती गिरते ही बेहोश हो गई उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं उसके बारे में पतासाजी करने जानकारी मिला की वह युवती भोईनाभाठा की हैं जिसकी शादी दो वर्ष पूर्व धमतरी में हुई थी,खुदखुशी करने के प्रयास की बेमेतरा पुलिस विवेचना कर रही हैं