रोशन अवस्थी@देवभोग। राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रशाशनिक कार्यालय छत्तीसगढ़ सदन कैलाश पूरी आयोजित बैठक मैं युवा समाज सेवी आकाश द्विवेदी को राष्ट्रीय युवा मंच मैं राष्ट्रीय युवा सचिव के पद कि बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा के अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रोशन लाल अवस्थी के प्रस्ताव पर सर्वसहमति से विधिवत रूप से आकाश द्विवेदी को राष्ट्रीय युवा मंच का राष्ट्रीय सचिव नयुक्त किया गया। इस राष्टीय सम्मेलन में समाज की ओर से वरिष्ठ पधाधिकारी मौजुद रहे। इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन के सचिव पंडित ऋषि तिवारी, शहर सचिव धनजय शर्मा, मुकेश शर्मा, व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनय पांडे, दुष्यंत अवस्थी, प्रभाकर मिश्रा, त्रिलोकी तिवारी, संजय दुबे, राजेश शर्मा, जन्नार्दन पंडा, देवेंद्र बेहेरा, शीतला पाण्डे, दुर्गाचरण अवस्थी, आशीष शर्मा, किरन शुक्ला, पदमा दुबे, छाया राही, पुनीत तिवारी, सागर शर्मा, प्रीति पाण्डे सहित अनेक पधाधिकारी व समाज के गड़ मान्य नागरिक मौजुद रहे।