सेलूद। ग्राम फेकारी में 24 फरवरी से 4 मार्च तक शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। कथाकार पं. चेलाराम वैष्णव होंगे। कथा रोजाना दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक होगी। पहले दिन 24 फरवरी को देव स्थापना व कथामहात्मय, दूसरे दिन 25 फरवरी को द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा । 26 फ़रवरी को नारद मोह कुबेर चरित्र, 27 फरवरी को सती जन्म, विवाह कथा, 28 फरवरी को शिव पार्वती विवाह, 1 मार्च को स्वामी कार्तिकेय, श्री गणेश जन्म लीला, 2 मार्च को श्री शिव जी के अवतार की विभिन्न कथा, 3 मार्च को शिवरात्रि महात्म्य कथा चढोत्री 4 बजे से शोभायात्रा, 4 मार्च को शिव गीत टोली की बिदाई प्रसाद वितरण होगा।