*लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद*गरियाबंद जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है। जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र की ये घटना है। जहां उदंती सीतानदी रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत तौरेंगा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत अडगड़ी के पंडरीपानी गांव में बीते रात्रि करीबन 12 बजे से 01 बजे के बीच मे खेत के पास बने झोपड़ी में रह कर फसल की रखवाली कर रहे बुधराम मरकाम पिता/ ग्रीनजा मरकाम उम्र लगभग 70 साल के बुजुर्ग ग्रामीण को 30 से 35 हाथियों के झुंड ने अपने पैरों से रौंद कर घटना स्थल पर ही बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।वही वन विभाग को सूचना मिलते ही विभाग के अमला मौके पर पहुंच कर कार्यवाही में जुट गई।आपको बता दें जिले के मैनपुर क्षेत्र में करीबन 30 से 35 हाथियों का दल मौजूद है। वही घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।वन विभाग द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को जंगल नही जाने व जंगल के रास्ते से सफर नही करने का सूचना दिया जा रहा है।