देवांगन समाज मेहनती है इसलिए उन्हे मिली महाजन की उपाधि,बुनकर भवन का होगा जीर्णोद्धार,,,भूपेश बघेल

नगर देवांगन समाज पाटन के तत्वाधान में मां परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के साथ साथ अपने अपने कार्य क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले का सम्म्मान किया गया मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि,देवांगन समाज व्यवसाय एवं कृषि कार्य से जुड़े हुए है हमारी सरकार किसानों के हित के लिए निरंतर कार्य कर रही है पिछले सरकार के समय मे साढ़े ग्यारह हजार किसान धान बेचते थे अब 23 लाख किसानों का धान हमारी सरकार खरीद रही है किसान एवं रकबा दोनो बढ़ा है इस सरकार मे पहली बार बहुत से कार्य प्रारम्भ किया है जैसे गोबर खरीदना,शिक्षा के क्षत्र मे इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलना ऐसे कार्य है जिसे पहले किसी ने नही सोचा था श्री बघेल ने कहा कि जो व्यवसाय के लिए कुछ करने कि जज्बा रखते हा उनके लिए अवसर प्रदान किये जा रहें है मुख्यमंत्री ने कहा कि कपड़ा व्यवसाय को बढ़ावा देने बस्तर मे कोसा धागा निकाले जा रहें है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देवांगन समाज के लोग बहुत मेहनती होते है इसलिए उन्हे महाजन कि उपाधि मिली हे उन्होंने जय देवांगन जय महाजन के जय कारे भी लगाए श्री बघेल ने नगर के बुनकर भवन के जीर्णिद्धार के लिए कलेक्टर को निरीक्षण के बाद उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन अति अति विशिष्ट अतिथि सांसद दुर्ग लोकसभा विजय बघेल विशिष्ट अतिथि नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन,नगर निगम बिरगाव के महापौर नन्द लाल देवांगन,जिला पंचायत सी ई ओ अश्वनी देवांगन,डिपटी कलेक्टर आशुतोष देवांगन,नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप,जिला देवागन समाज के अध्यक्ष पुरानिक देवांगन,जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन,पाटन ब्लाक अध्यक्ष मनोहर देवांगन,खादी ग्रामदयोग सदस्य हेमंत देवांगन,पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्णा भाले, जन कल्याण समाज के सरंक्षक विजय देवांगन रहे सुबह माँ परमेश्वरी पूजा के बाद कार एवं बाइक शोभा के साथ महिलाओ ने कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस भवन पहुंची स्वागत भाषण समाज के अध्यक्ष बलदाऊ भाले ने दियाकार्यक्रम का संचालन राकेश देवांगन, ने कियाइस अवसर पर देवांगन समाज अध्यक्ष बलदाऊ भाले,हेमंत देवांगन, युवा अध्यक्ष छोटेलाल देवांगन,महिला अध्यक्ष प्रीति देवांगन,कृष्ण कुमार भाले,विजय चंद देवांगन,विष्णु देवांगन,हर्ष भाले,दीपक चंद देवांगन,होरीलाल देवांगन, सतीश देवांगन,शेष नारायण भाले, राजेंद्र देवांगन,पार्षद कैलाश देवांगन,पार्षद मोहन देवांगन,पार्षद प्रेमलता देवांगन, योगेष भले,मनीष देवांगन,रागनी भाले, इंदु भाले,विनीता देवांगन,सेवती देवांगन,जानकी देवांगन के अलावा समाज सैकड़ो लोग उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *