*नवागढ़(सुनील नामदेव)- नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरता में आयोजित कृषि विकास एवं कल्याण तथा जैव प्रधोगिकी एवं पशुधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान ने आयोजित जैविक खेती सह पशु मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे जी शामिल हुए,मेले में उन्नत नस्ल के बैल,बकरा,मुर्गा,कृषि यंत्र सहित विभिन्न विभागों के निरीक्षण,अवलोकन कर जानकारी लिए। आस-पास से आए हुये किसान भाइयों से सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने तथा प्रयोगिक एवं प्रकृतिक रूप से खेती करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री हेमंत साहू सरपंच,ग्राम पंचायत मुरता,श्री चतुर्वेदी कृषि अधिकारी नवागढ़, श्री अश्वनी मांडले ,श्री संजय मानिकपुरी ग्राम सेवक,श्री विजय कुर्रे पशु चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ सहित क्षेत्र के किसान भाई एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे….