पाटन. समीप के ग्राम बोरिद में तालाब की सफाई करने के लिए जलस्तर कम करने सफाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति की गई थी और शेष जलकुंभी तालाब में पसरी हुई थी । जिससे तालाब निस्तारी के योग्य न रहा था तालाब के चारो तरफ गंदगी दिखाई दे रही थी। जिसे वार्ड 1 से लेकर 3 तक लोग निस्तारी के लिए दूर जा रहे थे। मछुवारों ने पानी की कमी को देखकर तालाब में मछली तो पकड़ ली लेकिन सफाई शेष बचे हुए गंदगी को साफ करना उचित नही समझा और मछली पकड़ने के बाद तालाब की तरफ सुध ही न लगाई जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी इसे अनदेखा किया गया था। जिसे वेब पोर्टल News24carate में 10 मई को इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिस के बाद से जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आया ओर सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के दूसरे दिन ही मछुवारों को तालाब के अंदर सफाई करते दिखे एक दिन में ही तालाब में फैले हुए जलकुंभी की सफाई की गई है।