*———- पाटन– भाजपा नेत्री एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा चन्द्राकर ने रोजगार दिवस के अवसर पर ग्राम सावनी में आजादी के पचहत्तर साल पर निर्माण होने वाले अमृत सरोवर में कार्य कर रहे मनरेगा के मजदूरों के बीच में चौपाल लगाई। श्रीमती हर्षा चन्द्राकर ने आमजनों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश को आजाद हुए पचहत्तर साल हो गए है जिसे केंद्र की मोदी सरकार अमृत महोत्सव के रूप मना रही है जिसके परिणाम स्वरूप पूरे जिले में पचहत्तर नवीन अमृत सरोवर का निर्माण होना है, आज हमे सर्वाधिक जरूरत जल संचय करने की है आप सभी पूरी ईमानदारी के साथ सरोवर निर्माण का कार्य करे। प्रधानमंत्री आवास के संबंध में जानकारी लेने पर ग्रामीणों में राज्य सरकार के प्रति काफी आक्रोश दिखाई जिस पर हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। गरीबो के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमे आवास योजना प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग विशेष रूप से आपेक्षित है । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकर ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थता जताते हुए गरिबो के आवास् को छल पूर्वक रोके रखा है । केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से का राज्यांश नही दे रही है और गरीबो का आवास छिनने का काम कर रही है । ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन का कार्य अधूरा होने के कारण पेयजल की समस्या गंभीर है, निर्माणधीन पानी टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। कई लोगो का राशन कार्ड नही बनने से फ्री चावल योजना से वंचित होना पड़ रहा है। ग्रामीण बैंक जामगांव एम में जब पैसा निकालने जाते है तो दस हजार रुपए से नीचे पैसा निकालने वालो को बाजू में स्थित क्योस सेंटर भेज दिया जाता है जहाँ उन्हें पैसा निकालने के लिए कमीशन काट लिया जाता है जो कि हम जैसे गरीबो के साथ धोखा है हमे बैंक में ही सुविधा उपलब्ध होने चाहिए। मजदूरों ने मांग रखी है कि साल भर में उन्हें अभी केवल 20 से 30 दिनों का ही रोजगार मिल पाता है हमे 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिये। इस दौरान उत्तर मंडल पाटन के अध्यक्ष श्री लोकमनी चन्द्राकर, विष्णु रिगरी, महेंद्र यदु, लीलाराम चंद्राकर, फेकूराम, विजय, जयराम, सीमा, विजय, मीना, चमेली, पदमा,रानी, देमून,सुशीला, नेहा,कुमारी बाई, लताबाई, ललिता, खिलावन, विजय, दूरपत, उमा, इंद्राणी, राधा,बालाराम,सरस्वती,गीता,लक्ष्मी ,कमला, रूखमणी, सरिता, मानदास, फूलो बाई, खुमान,सुशीला, पुष्पा, परमिला, लोकेश,शारदा, कमलेश्वरी, योगेश्वरी, हीरा सहित सैकड़ों की संख्या में मनरेगा के जॉबकार्ड धारी उपस्थित रहे।
साल भर में केवल बीस से तीस दिनों के बजाय सौ दिनो का रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिये–हर्षा लोकमनी चन्द्राकर*—–रोजगार दिवस पर मनरेगा मजदूरों के बीच लगाई चौपाल*-
