उतई । दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचान्दुर में वार्षिक क्रीड़ा तथा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन 2 जनवरी से 7 जनवरी तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में प्रभारी प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक ने व्यक्तित्व विकास में खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि खेल भावना विद्यार्थी के बेहतर भविष्य में सहायक है। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ अंबरीश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों से अपील किया कि ‘हार-जीत से ऊपर उठकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश प्रत्येक विद्यार्थी को करनी चाहिए। टीम भावना से एक सशक्त समाज के साथ ही सशक्त राष्ट्र का भी निर्माण होता है। अभी तक आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 70 से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की है।