**छुरा:- छत्तीसगढ शासन के दिशा निर्देश पर ज़िला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित था। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में लोक नृत्य, लोक गीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, मृदंगम वादन, बांसुरी, तबला वादन, वीणा वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, मणिपुरी, ओड़ीसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचिपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य, साहित्यिक स्पर्धा एवं खेल विधाओं में गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भंवरा, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता हुई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विकासखंड नोडल अधिकारी रेवेंद्र दीक्षित के मार्गदर्शन, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रभारी अर्जुन धनंजय सिन्हा, खोरबाहरा निषाद, जागेश्वर ध्रुव, शंकर लाल यदु, खेल प्रशिक्षक एवं प्रभारी भूपेंद्र ध्रुव, पूरन साहू, खिलेश साहू, गिरिवर निषाद, शिव ठाकुर के कुशल निर्देशन में सभी प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत लोकगीत में गौकरन पटेल एवं साथी, तात्कालिक भाषण में सनातन दुर्गा, क्वीज में नीलकंठ सोनी, गेड़ी दौड़ में भूपेंद्र ध्रुव, शास्त्रीय गायन में मोहम्मद सिब्तेन रजा, सुआ नृत्य में रिंकी सेन एवं साथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कबड्डी में इंद्र कुमार एवं साथी, निबंध में गिरिवर साहू ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अंतर्गत लोकगीत में श्रीमती खेमिन बाई निषाद एवं साथी, तात्कालिक भाषण में मोहम्मद अनवर, तबला वादन में मनहरण पटेल, निबंध प्रतियोगिता में वीरेंद्र कौशिक, फुगड़ी में जागेश्वर ध्रुव, चित्रकला में पुराणिक नागेश, शास्त्रीय गायन में महेश पांडेय, गेड़ी दौड़ में जागेश्वर ध्रुव ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल.वर्मा, सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. ध्रुव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल. मतावले, बीआरसी महेश साहू, एडीईओ हेमलाल कंवर, करारोपण अधिकारी कयाराम यादव, वीरेंद्र ठाकुर ने सभी कलाकारों, खिलाड़ियो एवं कोच मैनेजर को स्वर्णिम सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।