रोशन अवस्थी@देवभोग.. देवभोग थाना अंतर्गत आज अलसुबह रोहनागुड़ा गॉव में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई, ज़ब गॉव के कुछ लोगों ने गॉव से बाहर खेत में लगे बबूल के पेड़ में एक युवक की लाश को फांसी के फंदे में झूलते हुए देखा.. युवक के फांसी लगाने की खबर गॉव में आग की तरह फ़ैल गई.. आनन-फानन में मामले की सुचना देवभोग पुलिस को दी गई.. सुचना पर पहुंची देवभोग पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है..
मामले की जानकारी देते हुए देवभोग थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि मृतक युवक की पहचान धर्म सिंग नागेश(21) के रूप में हुई है.. युवक ने आनंद यादव के खेत के किनारे लगे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या किया है.. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक रात में गॉव में कार्यक्रम था.. इस दौरान मृतक ने दो बजे रात तक कार्यक्रम भी देखा.. दो बजे के बाद मृतक दिखाई नहीं दिया.. वहीं अलसुबह मृतक को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा गया..
दस दिन पहले लौटा था गॉव-: मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि मृतक अभी हाल ही में दस दिन पहले गॉव लौटा था.. वहीं पिछले चार से पांच दिनों से मृतक अस्वस्थ चल रहा था..पुलिस के मुताबिक मृतक के जेब से मोबाइल मिला है.. थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है…