रिलायंस फाउंडेशन द्वारा तितुरगाहन में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन


बालोद। जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तितुरगाहन में रिलायंस फाउंडेशन और पशुधन विकास विभाग संयुक्त तत्वधान से निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन 10/12/2022 शनिवार को किया गया।
जिसमे पशुधन विकास विभाग अरमरीकला के श्री विकास देवांगन् के निर्देशानुसर द्वारा डॉक्टरो की टीम द्वारा पशुओ का जैसे गाय, भैस, आदि का टिकाकरण, खुरपका मुहपका, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण किया गया साथ ही किन्नी पेस्वा के लिए गोठान मे दवाई का स्प्रे किया गया जिसमे श्री तेजराम साहू, श्री क्रांति कुमार, सोपसिह,संतोष कुमार यादव के द्वारा पशुओ के दूध बढ़ाने के विषय मे चारा जैसे बरसिम, नेपियर, मक्का आदि चारे खिलाने की अनुसंशा की गई जिस शिविर मे ग्राम सरपंच श्री मति आशा रामजी देवदास एवम ग्रामीण कोटवार श्री मान रामगोपाल , शत्रुहान साहू,रोशन साहू ,एवम साहू , ओमप्रकाश साहू तथा 30 से 40 ग्रामीण भाई लोग सम्मिलित हुए जिसमे 100 से 140 पशुओ की जाँच और उपचार किया गया!
जिसमे भूपेंद्र साहू तथा गोविंद साहू द्वारा किसानो को संचार माध्यम के द्वारा विभागीय योजनाओं से जुड़ने की और रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *