निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज कुम्हारी में हुई दर्दनाक दुर्घटना पति-पत्नि की मौत बेटी गंभीर रूप से घायल

विक्रम शाह ठाकुर@कुम्हारी । बीती रात कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज से रात के लगभग 11:30 बजे मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, पति पत्नी आजू राम देवांगन पिता महंगू राम देवांगन, पत्नी निर्मला देवांगन पुराना चांगोरा भाटा रायपुर निवासी नीचे गिर पड़े घटनास्थल में ही उनकी मृत्यु हो गई । जबकि बच्ची पुल पर लटकने के कारण घायल हो गई । सूचना मिलते ही सी एस पी छावनी प्रभात कुमार आईपीएस घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त मार्ग को अवरूद्ध करा रहे थे इसी कार्य को इस घटना के बाद ही लगभग 1:30 बजे एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार सवार को चोटें आईं । घटना की जानकारी जैसे ही नगर में फैली लोगों में आक्रोश बढ़ता चला गया नगर के व्यापारी संघ द्वारा भी विरोध किया गया साथ ही भारतीय जनता पार्टी मंडल कुम्हारी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने थाने में घेराव किया उन्होंने तत्काल दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर कठोर कार्यवाही करने की अपील की ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की दुर्घटना दोबारा ना हो सके । रायपुर टाटीबंध से लेकर कुम्हारी, डबरा पारा और सुपेला इन चार स्थानों पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज जिसकी लागत लगभग 263 करोड़ है, नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई । एक के बाद एक लगातार एक ही रात में दो दुर्घटना ने कुम्हारी नगर वासियों को दहला कर रख दिया है । इस खूनी फ्लाई ओवर ब्रिज को बनाने में अभी भी समय और धन व्यय होता जा रहा है किंतु कार्य अपूर्ण है । ज्ञात हो कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में बन रहा ओवरब्रिज जब से निर्माणाधीन है दुर्घटनाओं से मौत का सिलसिला थम ही नहीं रहा है जो की चिंता और दुख का बहस बना हुआ है सुबह होते ही कुम्हारी वासियों ने इस ह्रदय विदारक दुर्घटना के विरोध में स्वस्फूर्त एकत्रित होकर व्यापारी संगठन के साथ थाना कुम्हारी में पहुंच नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही विपक्षी दल भाजपा के बड़े चेहरे और व्यापारी संघ के पदाधिकारी गण भी आम नागरिकों के साथ एकजुट होकर थाने में धरना देने पहुंचे थाने में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग अनु विभागीय अधिकारी श्रीवास्तव को स्थानीय नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने जमकर कोसते हुए पीड़ित परिवार को तत्कालिक मुआवजा राशि दिलाए जाने और निर्माण कंपनी रॉयल इंफ्रा तथा उसके मातहतों पर तत्काल कठोर कार्यवाही की मांग भी की । धमधा अनुविभागीय अधिकारी बृजेश सिंह क्षत्रिय ने मौके का मुआयना कर कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा ढीलाई कार्य के प्रति होने पर जनहानि या कोई अन्य क्षति बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने संबंधित अधिकारियों, ठेकेदारों को तथा उनके मातहतों से ओवरब्रिज के दोनों ओर मार्ग अवरोधक तथा संकेत चिन्ह लगाने, कर्मचारी तैनात करने के आदेश दिए पीड़ित पक्ष को तत्काल प्रभाव से राज्य शासन की ओर से 25 ₹25000 सहायता राशि प्रदान किया । पीड़ितों की शिकायत पर प्रथम दृष्टया सूचना थाना कुम्हारी में दर्ज कराया गया । जिस पर धारा 279, 304 भादवि के अन्तर्गत मामले के त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन टी आई सुधांशु बघेल द्वारा आमजनों दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *