किसानों से परिचर्चित हुए कृषि विशेषज्ञ

** बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तितुरगाहन में रिलायंस फाउंडेशन और कृषि विशेषज्ञों के द्वारा 06/12/2022 मंगलवार को कृषि कार्य माला की सभी पहलुवो को जैसे की खेत की जुताई, बीज किस्मों, खेत की तैयारी, खरपतवार प्रबंधन कीट प्रबंधन, रोग प्रबंधन आदि की विषयो में होने वाले लगातो से कृषकों ने विशेषज्ञों को अवगत कराया ताकि कृषि कार्य में लगने वाले लगातो को उचित सलाह से अपने कृषि कार्यों को संचालित करके कम लागत में अच्छे से खेती करके अपना उत्पादन बढ़ाकर कृषक भाई मुनाफा कमा सके! इस कार्यक्रम मे ग्राम तितुरगाहन के ओमप्रकाश साहू डी.के.साहू ,रतिराम ,पन्नालाल आदि 35 – 40 कृषक भाई उपस्थित रहे! जिसमे रिलायंस फाउंडेशन से भूपेंद्र साहू तथा गोविन्द साहू उपस्थित रहे और समय समय पर रिलायंस फाउंडेशन के टॉल फ्री नंबर 18004198800 पर कॉल कर कृषि पशुपालन तथा मौसम की जानकारी लेते रहने को कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *