पाटन — 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाता का नाम सूची में जोड़ने के लिए 2एवम 3दिसम्बर को विद्यालयों मे विशेष शिविर का आयोजन करने के लिए विकासखंड के हाई स्कूलों के प्राचार्य की बैठक बीआरसी भवन रखी गई जिसमें तहसीलदार प्रकाश सोनी एवम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महीलांगे ने प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त निर्देश की जानकारी दिया में तहसील पाटन के तहसीलदार प्रकाश सोनी एवम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कि 17 वर्ष से अधिक छात्र छात्राओं का निम्नलिखित आहर्ता अतिथि में01.01.202301.04.202301.07.202301.10.2023 में जो 18 वर्ष के हो जाएंगे उन सभी छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए नीचे उल्लेखित दस्तावेजों के साथ दिनांक *02.12.2022* एवं *03.12.2022* को स्कूलों में होने वाले विशेष शिविर 1. फोटो2. 10th का मार्कशीट3. आधार कार्ड4. अपने परिवार के किसी भी सदस्य का परिचय पत्र की फोटो लेकर स्कूल में पहुंचना है