कवर्धा===गौ माता की सेवा करने के लिए पैसा कि नहीं इच्छा की आवश्यकता होती है**बालिकायें सरस्वती साइकिल वितरण योजना से प्राप्त साइकिल का सदुपयोग करेंगी*छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज 30 नवंबर 2022 को कबीरधाम जिला के कवर्धा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम दशरंगपुर पहुंचे, यहां उन्होंने सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत जहां एक ओर बालिकाओं को साइकिल वितरण किया वहीं दूसरी ओर मितानिन सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मितानिनों को साड़ियां वितरित की। कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का बड़े ही आत्मियता पूर्वक स्वागत किया गया। अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि विद्या से हमें विनम्रता, पात्रता, धन और सुख की प्राप्ति होती है। यहां अध्ययनरत बालिकाओं को सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत शासन की ओर से साइकिल प्रदान की और कहा कि इसका सदुपयोग आप सब अपने दैनिक कार्य में करेंगीं, अब आपको आवागमन में असुविधा नही होगी। बालिका शिक्षा की अभिवृद्धि के लिए यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि आप सभी ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री जी को अपने गांव में लाने के लिए आग्रह किया है आप लोगों ने बताया कि वे यहां तब भी अपने सहयोगियों सहित आए थे जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि वे हमारे आग्रह को स्वीकार करेंगे और आप सबके बीच जरूर आएंगे। उन्हें लाने का भरसक प्रयत्न करूंगा, मुख्यमंत्री ने मुझे गौ सेवा आयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान किया है। गौ माता की सेवा करना हम सबके लिए पुण्य का काम है। गौ माता की सेवा के लिए पैसे की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है! कुछ लोग इसलिए सेवा से वंचित हो जाते हैं कि उन्हें आर्थिक परेशानी हैं, वर्तमान में सभी किसानों के खेत में फसल कटाई का काम चल रहा है यदि आप पैरा को व्यर्थ जलाकर नष्ट करने के स्थान पर उन्हें संरक्षित कर लें और गौशाला या गौठान को दान में दे दें तो यह भी आपकी गौ माता के प्रति की गई बहुत बड़ी सेवा है। लोगों को कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी ने भी संबोधित किया और कहा कि हमारे इस गांव में राज्य सरकार के गठन के पूर्व तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल जी अपने सहयोगियों के साथ आए थे। उन्हों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि से ग्राम वासियों की ओर से उन्हें दशरंगपुर लाने का आग्रह किया। राजेश्री महन्त महाराज ने मितानिन सम्मान दिवस के अवसर पर मितानिनों को भी सम्मानित किया और कहा कि- सम्मान से लोगों में अपने कर्तव्य के प्रति सजगता का भाव जागृत होता है। इस अवसर पर विशेष रूप से संजीव तिवारी, श्याम कश्यप, सरपंच राजूखान, विजय जी, श्रीमती ममता मिश्रा, नरेशु चंद्राकर, महेश केसरी, पिंटू शर्मा, मोहन साहू, बलाराम चंद्राकर, रोहित चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।