धान खरीदी केंद्रों हेतु बनाई गई निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक बुलाकर प्रशिक्षण देगी भाजपा

  • संभाग आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा

दुर्ग। 1 नवंबर 2022 से धान खरीदी प्रारंभ हुई है, तत्संबंध में की जा रही अनियमितताओं की निगरानी एवं कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश भाजपा के निर्देश पर जिला भाजपा दुर्ग द्वारा प्रत्येक धान खरीदी केंद्र (प्राथमिक सहकारी समिति) में तीन सदस्यीय निगरानी दल का गठन किया गया है साथ ही प्रत्येक समिति हेतु सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है।

जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर ने बताया कि निगरानी समिति के मनोनीत सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों की बैठक एवं प्रशिक्षण दिनाँक 14 नवंबर 2022, सोमवार को दोपहर 2:00 बजे जिला भाजपा कार्यालय, दुर्ग में रखा गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित है, जिसमें मुख्य वक्ता प्रीतपाल बेलचंदन, राजेन्द्र कुमार, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार और भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक घनश्याम दिल्लीवार रहेंगे।

जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार ने बताया कि निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक एवं प्रशिक्षण पश्चात दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में की जा रही अनियमितता के संबंध में संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *