14.500 किलो ग्राम गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा मैनपुर पुलिस के हत्थे,थाना मैनपुर की त्वरित कार्यवाही

लोकेश्वर सिन्हा @गरियाबंद. गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शनए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर मैनपुर थाना को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति मैनपुर के झरियाबाहरा तिराहा के पास एक बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रखकर खड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी मैनपुर उप निरिक्षक ताराचंद रजक एवं अपनी टीम के साथ तत्काल झरियाबाहरा तिराहा के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर तोसिब खान पिता हमिद खान उम्र 25 साल निवासी माधोपुर खेरदा थाना मानटाउन जिला सेवाई माधोपुर (राजस्थान) के एक व्यक्ति से पुछताछ किये जिसके कब्जे से एक बैग में खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ 01 पैकेट में कुल 14.500 किलोग्राम गांजा एक नग मोबाईल किमती 1,45000 रूपये का होना पाये जाने से जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 114 /2022 धारा 20 (ख) एनडीपीएस
एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर उनि ताराचंद रजक, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, विनोद सिंह नरेटी एवं आरक्षक संजय सुर्यवंशी, राकेश टंडन, दीपक साहुए कोमल सोनकर, सैनिक पुरूषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *