अमलेश्वर कांड में शामिल चार आरोपी बनारस से गिरफ्तार

पाटन। दुर्ग जिले में कल गुरुवार को अमलेश्वर में एक ज्वेलर्स संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरु  कर दिया था। घटना सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी जिसके बाद आज शुक्रवार  को उन्हें बड़ी सफलता मिली है।

वारदात में शामिल चार आरोपियों को बनारस से गिरफ्तार कर लाया जा रहा है। आरोपियों के पास से लूटी गई नगदी एवं ज्वेलरी भी बरामद कर लिया गया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है-

1=सौरभ कुमार सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 24 निवासी ग्राम दंडीबाग थाना गया जिला गया
2=अभय कुमार भारती उर्फ बाबू पिता वंश राज भारती उम्र 18 निवासी बामणिया थाना धानापुर जिला चंदौली
3=आलोक कुमार यादव पिता सतेंद्र यादव उम्र 18 साल ग्राम पहलेजा सापुदियारा थाना सोनपुर छपरा
4=अभिषेक कुमार झा पिता अवध किशोर झा उम्र निवासी ग्राम रजला जिला मुजफ्फरपुर

घटना में लूट की गई ज्वेलरी एवं नकदी आरोपियों से बरामद

यह पूरी घटना
अमलेश्वर के तिरंगा चौक में समृद्धि ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे दो युवक सामान्य ग्राहक बनकर दुकान में आए। दुकान संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी (52 वर्ष) निवासी वुड आईलैंड कॉलोनी, उस समय दुकान में अकेले थे। युवकों ने उनसे कुछ गहने दिखाने को कहा। इसके बाद सुरेंद्र जेवर दिखाते रहे। इसी दौरान वे रैक से कुछ निकालने झुके। उनका सिर काउंटर से जैसे ही नीचे हुआ दोनों युवकों ने उनका सिर पकड़कर जोर से काउंटर पर मारा। फिर पिस्तौल निकाल ली और सुरेंद्र सोनी के ऊपर 5 गोलियां दाग दी। इससे वो लहूलुहान होकर कुर्सी में ढेर हो गए। इसके बाद दोनों आरोपी बड़े ही इत्मिनान से काउंटर और दुकान में रखे जेवरात व नगदी लेकर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *