ग्राम पंचायत सिवनी में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद का शुभारंभ


*छुरा-** ग्राम पंचायत सिवनी में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलकूद जोन स्तरीय का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पटेल माखनलाल पटेल,जयराम जगत कांग्रेसी कमेटी प्रभारी सिवनी क्षेत्र अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति हाई स्कूल सिवनी,सरपंच प्रीतम ध्रुव,नथेल साहू जी वरिष्ठ नागरिक अध्यक्ष राजमिस्त्री संघ ब्लांक छुरा, अशोक ठाकुर सरपंच देवरी,मेवा लाल नायक उपसरपंच,नारायण लाल ओगरे प्रमुख प्रमुख, केदार ध्रुव सरपंच,हेमसिंह गंगवंशी वरिष्ट नागरिक,सिंह वरिष्ठ नागरिक रेवाराम ध्रुव,के द्वारा राजीव गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया जिसमें कबड्डी,खो-खो,भंवरा ,गिल्ली,डंडा,बांटी,दौडा़,का आयोजन किया गया हेमलाल कंवर जोन स्तरीय समिति,नंदझरोखा कुर्रे संकुल समन्वयक सदस्य सचिव,राजू साहू पीटीई सदस्य,जिसमें राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष पालेश्वर ध्रुव,पुनितराम ठाकुर युवा मितान क्लब अध्यक्ष,धर्मेंँद्र दीवान, दुर्गेश,ध्रुव,तेज राम,अध्यक्ष संतोष यादव,तोरण ध्रुव युवा मितान क्लब अध्यक्ष, विनायक भूपेंद्र ध्रुव,राजू साहू,सत्यवत साहू,यमुना ठाकुर,सरिता कंवर,गोमती ध्रुव, बांधे,हेमलता निषाद,कार्यक्रम का मंच संचालन हीरालाल साहू के द्वारा किया गया जिसमें ग्रामीण जन व खिलाडी़ गण भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *