- खिलाड़ियों से मिलकर मुख्यमंत्री ने की उनकी हौंसला अफजाई
- दीप प्रज्ज्वलित कर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
रायपुर. छत्तीसगढ़ में गुरुवार से छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का रंगारंग आगाज हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में इसका औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भंवरा (लट्टू) नचाया, बाटी (कंचा) खेला और पिट्ठुल में भी हाथ आजमाया। अगले तीन महीने तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्तरों पर ऐसे ही 14 खेलों की प्रतियोगिताएं चलेंगी।
समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पहली बार छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का आयोजन हो रहा है। इसमें कबड्डी, खो-खो, लंगड़ी दौड़, फुगड़ी, गिल्ली-डंडा, बिल्लस और बाटी भी है। इसमें आकर्षक ईनाम भी घोषित होगा। गांव में हम लाेग इसमें सभी प्रकार के खेल खेलते रहे हैं। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खिलाड़ियों के बीच भी पहुंचे। उनका परिचय लेकर बेहतर खेल के लिए शुभकामना दी।
उन्होंने महिला कबड्डी के एक प्रदर्शन मैच का टॉस किया। कुछ देर तक वे उस मैच के लाइनमैन की भूमिका में भी रहे। बाद में उन्होंने फुगड़ी खेल की भी शुरुआत की। भंवरा के खिलाड़ियों बीच पहुंचकर उन्होंने भंवरा चलाया।
बाद में उन्होंने पिट्ठुल में भी हाथ आजमाया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें बेहतर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों की यह सबसे बड़ी प्रतियाेगिता होने जा रही है। यह प्रदेश की संस्कृति को भी संरक्षित करेगी। इससे पहले खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मंच को सलामी दी। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के महिला-पुरुष वर्ग की स्थानीय टीमें शामिल थीं।
द्घाटन समारोह में कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खेल मंत्री उमेश पटेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर आदि शामिल हुए।
छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की शुरूआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुरू होगी। इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो सकते हैं। यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 6 जनवरी 2023 तक होगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धा के साथ ही टीम एवं एकल स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी।