दुर्गा एवं सरस्वती प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन उमड़ा भक्तों का सैलाब


देवरीबंगला / गुरुवार को दुर्गा एवं सरस्वती देवी की प्रतिमाओं का खरखरा एनीकट में विसर्जन किया गया। 5 गांव के सैकड़ों भक्त 9 दिन की पूजा के पश्चात विसर्जन जुलूस में भाग लिया। बजरंग चौक की भव्य दुर्गा प्रतिमा, भरकापारा, नए बस स्टैंड तथा पुराना बस स्टैंड मार्री की 4 प्रतिमाएं विसर्जित की गई। विसर्जन जुलूस में देवरीबंगला, खैरा, पसौद तथा मार्रीबंगला के सैकड़ों महिलाएं तथा ग्रामीण शामिल हुए। 3 किलोमीटर लंबे विसर्जन जुलूस में भक्तों ने जगह जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा। चारों समितियों के पदाधिकारी विसर्जन जुलूस में अपनी व्यवस्थाओं के साथ चल रहे थे। देवरी पुलिस ने स्टेट हाईवे पर विसर्जन जुलूस में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई। बजरंग दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष ओगेश साहू, टिलेश्वर देवांगन, संदीप देवांगन, भीषम पटेल, महादेव यादव, संतोष देवांगन, गजेंद्र सिन्हा, गुलशन रात्रे, राजकुमार ठाकुर रोहित साहू मनोज देवांगन,जिमी धरमगुडे, राकेश केला, राजू देवांगन, नारायण साहू, दिलीप कलिहारी, ऐनुलाल देवांगन, भरत देवांगन, गिरधारीलाल यादव, सुनेर ढाले सहित पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *