शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर में मां दुर्गा जी विराजित ” — प्रतिदिन विविध कार्यक्रम आयोजित — भक्तजनों की उमड़ी भीड़

पाटन— सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर (भोथली) में तृतीय वर्ष माँ दुर्गा स्थापना एवम विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया है । माँ दुर्गा के दर्शन एवम कार्यक्रम देखने प्रतिदिन भक्तजनों की भीड़ उमड़ रही है । शिवपार्क कॉलोनी के ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि शिवपार्क कॉलोनी वासियों के सहयोग से तृतीय वर्ष माँ दुर्गा की स्थापना किया गया है । प्रतिदिन सेवा भजन का कार्यक्रम ग्राम भोथली के नवयुवक मंडल के द्वारा तथा ग्राम अमलेश्वर सेवा मंडली द्वारा किया गया । जस झांकी ग्राम जमराव का आयोजित किया गया , सुप्रसिद्ध पंडवानी गायक श्री चेतन देवांगन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा शिवपार्क कॉलोनी की महिलाओं , बच्चों , युवाओं , पुरुषों द्वारा गरबा नृत्य एवम जसगीत , भजन की प्रतिदिन प्रस्तुति से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है दिनांक 3 अक्टूबर को आचार्य पंडित धर्मेंद्र शर्मा जी के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम सामूहिक रूप से किया गया जिसमें सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारी एवम कॉलोनी वासी सम्मिलित हुए । साथ ही कन्या भोज एवम महाभण्डारा का आयोजन किया गया । माँ दुर्गा जी का विसर्जन आज दिनांक 4 अक्टूबर को किया जा रहा है । कार्यक्रम में शिवपार्क कॉलोनी पदाधिकारी — मोरध्वज साहू , नरेंद्र कुमार दुबे , पंडित राजकिशोर भट्ट , ललित कुमार बिजौरा , प्रवीण चंद्राकर , विजय देवांगन , विजय चंद्राकर , पी.पी.सिंह , मनोज शर्मा , लाल बहादुर साहू , अभय सैनी , नरेंद्र विश्वकर्मा ,संदीप नायक , ओमप्रकाश देवांगन , लक्ष्य देवांगन , आशीष देवांगन , संतोष साहू , शिवभूषण साहू , हेमन्त साहू , रामाधीन साहू , देवनारायण चंद्राकर , मनोज देवांगन , गिरधर साहू , एल.एन.यादव , महेश निषाद , ओंकार साहू , नीरज रॉय विनोद देशमुख , प्रमोद वर्मा , शिवनारायण मिश्रा , पुरुषोत्तम लखेरा सहित शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर भोथली के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *