अनुराग धारा ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया, सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौक सेलुद का आयोजन

पाटन। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौक वार्ड क्रमांक 2 ग्राम सेलूद के द्वारा शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुराग धारा  का आयोजन किया गया। लोक संगीत से भरपूर इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला कविता वासनिक ने अपनी टीम के साथ रात भर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अनुराग धारा के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मंच पर जीवंत किया ।कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत की। विशेष रुप से कृषि मंडी बोर्ड अध्यक्ष दुर्ग अश्वनी साहू, जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति श्रीमती जयश्री वर्मा,  पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव, शाकंभरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल,   सरपंच श्रीमती  खेमिन खेमलाल साहू, जनपद सदस्य बबलू मारकंडे  ,वार्ड क्रमांक दो के पंच रवि पटेल, किरण सोनवानी मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक बल्लू राय ने सबसे पहले अतिथियों का स्वागत किया इसके बाद साल श्रीफल से सम्मान भी किया ।मुख्य अतिथि जवाहर वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे लाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम काफी कारगर साबित हो रहा है। मनोरंजन के साथ-साथ संदेश परक  कार्यक्रम लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसके बाद आयोजन समिति की तरफ से बल्लू राय एवं उसकी पूरी टीम ने स्वर कोकिला कविता वासनिक का सम्मान भी किया।  साथ ही साथ मुख्यमंत्री के ओ एस डी मनीष बंछोर का जन्मदिन के अवसर पर सभी ने एक साथ मंच पर केक काटकर खुशियां मनाई। अनुराग धारा की टीम ने जन्मदिन की गीत गाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम का संचालन बलराम यादव ने किया। इस अवसर पर हेमंत कपूर, किशन हिरवानी, नरेंद्र श्रीवास, देवा मानिकपुरी, अजय राजपूत, सतीश साहू, संतोष वर्मा, चंदन साहू, अजय वर्मा,अरुण राठौर,धनेश चक्रधारी,बसंत चंद्राकर सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *