उपाध्याय जी ने जनसंघ की स्थापना के साथ एकात्म मानववाद के मूलमंत्र पर काम करना प्रारम्भ किया-खेमलाल साहू

पाटन। मध्य मंडल पाटन के तत्वाधान मे ग्राम अरसनारा मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती मनाया गया। जिसमें मध्य मंडल पाटन अध्यक्ष खेमलाल साहू ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र् पर प्रकाश डालते हुआ कहा कि मानव एकात्मवाद व अन्तयोदय के विचारों को लेकर अंतिम व्यक्ति तक शासन कि योजना का लाभ पहुंचे। देश जब अंग्रेजो के अधीन था तो भारत माता को आजादी कराने मे पंडित जी ने अपने जीवन और जवानी की आहुति दे दी। माँ भारती को आजाद कराने इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी का गठन किया गया। जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने आजादी की लड़ाई मे अपने आप को झोक दिया। भारत आजाद हुआ तो उस समय राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कहा था कि देश को आजादी कराने हेतु कांग्रेस पार्टी बनाया गया था, जिसका उद्देश्य पूर्ण हो गया है, अतः अब इस कांग्रेस पार्टी का उपयोग राजनितिक पार्टी के रूप मे नहीं किया जाए। किंतु सत्ता के लोभ मे मदमस्त कुछ चाटुकारों के कारण तब से लेकर आज तक उस पार्टी के नाम के सहारे सत्ता का सुख कई दशको से लाभ लेते आ रहे है। उक्त विचारधारा के साथ मेल नही होने के कारण डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम पंडित जी ने नई पार्टी जनसंघ की स्थापना किया और एकात्म मानववाद के मूलमंत्र के साथ काम करना प्रारम्भ किया l जिसे वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरा कर रहे है l गांव , गरीब, किसान और जवानों के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाये जा रहे है l

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पंडित जी से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने कहा कि यदि मुझे दो दीनदयाल मिल जाये, तो मैं भारतीय राजनीति का नक्शा बदल दूंगा l पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म 25 फरवरी 1916 को मथुरा जिले नगला चंद्रभान ग्राम में हुआ था और उनकी मृत्यु रहस्यमय तरीके से 10/11 फरवरी 1968 की रात्रि में मुगलसराय स्टेशन पर उनकी हत्या कर दी गयी l 11 फरवरी को प्रातः पौने चार बजे ड्यूटी में तैनात सहायक स्टेशन मास्टर को खंभा नम्बर 1276 के पास शव पड़ा हुआ मिला l किन्तु देश का दुर्भाग्य देखिए तात्कालिक केंद्र की कांग्रेस शासन ने पंडित जी की हत्यारा का पता नही लगा पाई l पंडित जी जीवनभर राष्ट्र सेवा में अपना जीवन बिताया l इस अवसर पर हमें प्रण लेना चाहिए कि उनके बताए मार्ग पर चलकर देश और मानव की सेवा कर सके l


पंडित जी के जयंती उपरांत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात को उपस्थित ग्रामीण जनों के साथ बैठकर सुना गया l श्री मोदी जी देश का ऐसा प्रधनमंत्री है जो देश की जनता से अपनी मन की बात कहते है और भारत के कोने कोने सुदूर अंचल के नागरिकों से सीधा संवाद करते है l जनता के हित मे जनता के लिए जनता के द्वारा बताए योजनाओं को अमल करने की साहस करते है और उसे अमली जामा पहनाते है l देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने अभी तक कई अभूतपूर्व फैसले लेकर देश को विश्वपटल पर चमकते हुए सितारे बनाकर रख दिये l देश की जनता के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए है जैसे कश्मीर से धारा 370 का समापन, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक के लिए कानून, गरीबो के लिए प्रधनमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना जैसे अनेको क्रांतिकारी कदम उठाकर देश को अग्रणी भूमिका में खड़े कर दिए है l

उक्त कार्यक्रम में मुख्यरुप से मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, महामंत्री हरिशंकर साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य सुलेन साहू,नंदकुमार,रामनारायण वर्मा, शीतल साहू, सुरेंद्र वर्मा, भुवन बनपेला, गजाधर ठाकुर, किशन साहू, टीकम मानिकपुरी, ध्रुवकुमार वर्मा, मिलन सिँह साहू, अर्जुन साहू, कोमल वैष्णव, रामनिवास साहू, नोहर साहू, आत्माराम साहू, ईश्वरकमल साहू, अश्वनी साहू, दुष्यंत वर्मा, हनुमान वैष्णव, शिवदयाल साहू,गोकुल साहू, रमाकांत साहू, सावित्री साहू, रिंकी साहू, बिंदु साहू, कांति साहू, भानबति साहू, ज्योति यादव, शैलेन्दरी साहू, संगम वर्मा, पद् मनी साहू रुपाली यादव, अंजलि साहू, रेशमा साहू, हिमानी साहू, प्रियंका साहू, गीतांजलि, कुबेर साहू, बादल वर्मा एवम ग्रामीणजनो कि उपस्थिति रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *