छुरा …….शाकंभरी समाज छुरा क्षेत्र का आवश्यक बैठक शाकंभरी मंदिर प्रांगण लोहझर में दिनांक -12-09- 2022, दिन-सोमवार को रखा गया।बैठक में शाकंभरी समाज के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित हुए। शाकंभरी समाज द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्ंवार नवरात्र पर्व मनाने एवं मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया।इस वर्ष मनोकामना ज्योत के लिए 601/-रूपये निर्धारित किया गया, साथ ही मंदिर समिति से जुड़े हुए गांवों से भी मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में शाकंभरी समाज के संयोजक-नारायण पटेल छुरा, अध्यक्ष -कृष्ण कुमार पटेल पिपराही,संरक्षक-नारायण पटेल ,श्याम लाल पटेल लोहझर, संतोष पटेल परसदा, रामलाल पटेल पंक्तियां, सलाहकार-जीवन पटेल पिपराही, हेमलाल पटेल लोहझर, चरण पटेल दुल्ला, उपाध्यक्ष-थुकेल पटेल अमेठी, महामंत्री-हीरालाल पटेल पंक्तियां,कोषाध्यक्ष धनीराम पटेल बोड़राबांधा, सचिव-योगेश पटेल लोहझर, सह सचिव-ईश्वर पटेल खरखरा, संगठन सचिव-अईस राम पटेल परसदा,भीखम पटेल जरगांव, सदस्यगण-गुलाब पटेल छुरा, नरेश पटेल कसेकेरा, लालता पटेल गोंदलाबाहरा, हेमलाल पटेल भैरा, प्रेम पटेल खुड़ियाडीह, प्रहलाद पटेल जुनवानी, विष्णु पटेल कोरासी, लखन पटेल खरखरा, युवराज पटेल , भीखम पटेल, नकुल पटेल, लोकेश्वर पटेल, श्री राम पटेल,सतीश पटेल लोहझर, नेताराम पटेल बोड़राबांधा एवं शाकंभरी समाज के समस्त पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित थे।