पाटन—राधाकृष्ण गणेशोत्सव समिति एवँ राज मिस्त्री पाटन के तत्वाधान में 17 सितम्बर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नया बस स्टैंड के गौठान में अहिवारा वालों का छतीसगढ़ी लोक झंकार की प्रस्तुति रात्रि 9 बजे से किया गया है ,,समिति के सदस्यों ने बताया कि 17 सितम्बर को दिन में भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा की जावेगी तत्पश्चात रात्रि 9बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा कार्यक्रम के सफलता के लिए एक समिति बनाया गया है जिसमे अध्यक्ष: वासु देवांगन,कोषाध्यक्ष: महावीर ठाकुर,उपाध्यक्ष: मुकेश ठाकुर , खिलेश यादव,सचिव: प्रियांशु देवांगन, दीपेश ठाकुर
उपसचिव: कामेश यादव बनाये गए है इसके अलावा माधव यादव , मनोहर यादव, संदीप यादव, जुगनू यादव, प्रमोद यादव, बाबू यादव, मंटू यादव,दिलीप यादव , बुधरू ठाकुर ,गंगाराम ठाकुर ,सुखबती ठाकुर, हरी ठाकुर ,हरण ठाकुर सभी यादव एवँ गोंड़ समाज के सदस्य शामिल है इस कार्यक्रम के सहयोगियों में मुख्य रूप से रेखराज देवांगन , सुदीप सिंह राठौर , गोविंद देवांगन , हर्ष भाले जी, श्री सिन्हा हार्डवेयर , सिन्हा जी लिपिक, बालाजी ट्रेडर्स का योगदान रहा है समिति के सदस्यों ने सभी नगरवासी और समस्त पाटन ग्रामीण को सादर आमंत्रित किया गया है