पाटन. ब्लाक स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन सोमवार को अचानकपुर में हुआ। जिसमे वात रोग, संधिवात, गठिया, श्वास रोग, कास त्वचा रोग, स्त्री रोग, बालरोग का इलाज हुआ। 435 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा उन्हें औषधी प्रदान की गई। सरपंच श्रीमति कस्तुरी साहू ने आयुर्वेद पद्धति से ईलाज और आयुर्वेदिक औषधी को सभी के लिए महत्वपूर्ण बताया।शिविर में संचालन डॉ रामस्वरूप मरकाम ने किया , शिविर प्रभारी डॉ पार्वती कुर्रे ने आयुर्वेद पध्दति और आयुर्वेदिक औषधि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।शिविर में डॉ कृपाराम ठाकुर डॉ सतीश राजपुत डॉ अनुपमा ना़यक डॉ अर्पिता शर्मा डॉ अंबिका ठाकुर डॉ सुकांत भुनिया ने अपनी सेवा प्रदान किया। गजानन सिन्हा उत्तमसिंह ठाकुर योगिता वर्मा ने अपनी सेवा प्रदान की।