पाटन.आज हम गुरुघासीदास बाबा जी की 263 वी जयंती मना रहे और हम सब उनके बताये हुए रास्ते पर नही चल पा रहे है , तो यह बाबा जी की जयंती सिर्फ औपचारिकता मात्र ही होगा। जयंती मनाने की सार्थकता तब होगी जब हम सब बाबा जी के बताये हुए सत्य के रास्ते पर चलने का व अपने अंदर बुराई को त्याग कर अच्छाई को ग्रहण करे तभी समाज मे सुधार आयेगा।उक्त बाते जनपद सदस्य चंद्रवती कुर्रे ने ग्राम मुड़पार मे आयोजित गुरुघासीदास जी की जयंती के अवसर पर कही। विशेषअतिथि
जिला भाजपा मंत्री दिलीप कुर्रे ने बाबा जी की जीवनी के बारे में विस्तार से बतलाते हुए कहा कि उस समय भौतिक सुखसुविधा का कोई साधन नही होने के बाद भी बाबा जी ने समाज को जागरुक करने सत्य के रास्ते पर चलने सम्पूर्ण मानव समाज को मनखे ,मनखे एक समान का संदेस दिया , अध्यछता ग्राम मुड़पार के वरिष्ठ नागरिक सुखदास बालकिशोर ने किया। इस अवसर पर गणेश देशलहरे , शिक्षक टीकेश्वर देशलहरे , दुर्गाप्रसाद देशलहरे ,राजू मारकंडे ,पंचराम बालकिशोर ,कंतलाल टन्डन ,राजकुमार मारकंडे ,भानू प्रताप बालकिशोर ,मोहन मारकंडे ,किशन दिवाकर , कुवरलाल बालकिशोर , दोगन बालकिशोर परसराम देशलहरे ,अभय मारकंडे , सन्तोष सोनवानी , रेवाराम बालकिशोर , सहित अन्य उपस्थित थे।