रायपुर —पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्यासियो ने नामांकन फॉर्म भरने से संघ का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है ।
संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवं सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि इन दिनों विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ का चुनाव हो रहा है जिसमें कर्मचारी अलग-अलग पदों के लिए नामांकन फार्म भरकर चुनाव लड़ रहे हैं। विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ में अध्यक्ष का एक पद, उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग का एक पद ,चतुर्थ वर्ग का एक पद , सचिव का एक पद, सह सचिव तृतीय वर्ग का एक पद, सह सचिव चतुर्थ वर्ग का एक पद, कोषाध्यक्ष का एक पद एवं कार्यकारिणी के 5 पद हैं।
चुनाव अधिकारी ने अभी तक प्रत्यासियो को चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया है
एवम सचिव पद के तीन उम्मीदवारों के नाम को अल्फाबेटिक रूप में बिना अरेंज किए और बिना तिथि वाले पत्र के साथ प्रत्याशीयो की अंतिम सूची जारी किया है जिसकी आपत्ति सचिव पद के उम्मीदवार प्रदीप कुमार मिश्र ने 12 अगस्त को ही चुनाव अधिकारी को पत्र देकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। जिसका निराकरण चुनाव अधिकारी द्वारा नहीं किया जा सका है
जिसमें कर्मचारी बड़े उत्साह से नामांकन फार्म भरे हैं । चुनाव चिन्ह नहीं मिलने से प्रत्यासियो में निराशा ब्याप्त है ।
ज्ञातव्य हो की अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा चार प्रत्यासी चुनाव मैदान में है जिसमें श्रवण सिंह ठाकुर ,सुनील नामदेव, दिलीप घृतलहरे, हेमंत साहू ।
सचिव पद के लिए प्रदीप कुमार मिश्र, संदीप खरगवंशी एवं सागर चंद नासा के बीच ,उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग के पद के लिए ओजस्विनी सोनवानी एवं कैलाश यादव के बीच, उपाध्यक्ष चतुर्थ वर्ग के पद के लिए दीपक नेताम एवं आशीष राजपूत के बीच , तृतीय वर्ग सह सचिव के लिए श्रीमती अनीता अनंत , हेमंत साहू एवं सतीश तिवारी के बीच , कोषाध्यक्ष पद के लिए पुष्कर दीवान एवं महेंद्र पटेल के बीच , कार्यकारिणी सदस्य के लिए छोटे लाल यादव, थानेश्वर इंगले, जितेंद्र ध्रुव, राम विशाल ठाकुर, राजीव कुजूर, श्रीमती रेणु नवरंग एवम श्रीमती यामिनी के बीच कड़ा मुकाबला है। उप सचिव चतुर्थ वर्ग के पद से मोतीलाल नाग निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं ।
संघ के चुनाव का मतदान 22 अगस्त 2022 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा एवं मतदान के तत्काल बाद मतगणना कर चुनाव अधिकारी द्वारा सभी प्रत्यासियो के प्राप्त मतों के साथ परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।