औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों से मांगी रिक्तियों की जानकारी

दुर्ग। जिले के युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई पहल की शुरूआत की गई है। जिले में संचालित समस्त औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों से रिक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है ताकि निजी क्षेत्र में कार्य करने हेतु इच्छुक युवाओं को रोजगार के अवसर दिया जा सके। निजी क्षेत्र के औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों को रिक्तियों की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गये, गुगल फार्म https://bit.ly/VacancyNotificationForm में प्रेषित कर सकेंगे। साथ ही घरेलु कार्यों जैसे मेड, कुक, ड्राईवर, माली, सिक्योरिटी गार्ड की आवश्यकता आमतौर पर प्रत्येक घरो में होती है। जिस किसी को भी उपरोक्त कार्यों हेतु जनशक्ति की आवश्यकता हो वे जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये गुगल फार्म https://bit.ly/For_household_level में जानकारी प्रेषित कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग में अथवा मोबाईल नं. 83499-34093 पर संपर्क कर सकते हैं।
ःः000ःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *