प्रतिष्ठित लोगों ने तहसील परिसर मे किया पौधरोपण


देवरीबंगला / सावन के अंतिम सोमवार को बुद्धिजीवी एवं प्रतिष्ठित लोगों ने तहसील परिसर में छायादार एवं फलदार पौधे लगाएं। समाजसेवी हुमन साहू ने कहा कि लगातार अंधाधुन पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन गड़बड़ा गया है। इसका नतीजा हम लोगों ने कोरोना काल में देखा है। ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोगों की जान चली गई। पूर्व सरपंच व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने कहा कि औद्योगिकरण के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया जाना आवश्यक है। इससे जल जमीन एवं वायु को सुरक्षित किया जा सकता है तथा जलवायु परिवर्तन से बचाव होगा। प्राकृतिक आपदाओं को रोकने में भी मदद मिलती है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पौधा लगाकर उसे पर्याप्त सुरक्षा दे। आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस अवसर पर पारख साहू, राधेश्याम देवांगन, दिनेश वैष्णव, रेवाराम साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवती ठाकुर, पूर्व सरपंच अशोक परसांई, सुखित मंडावी, रमेशकुमार मारगेद्र, युगलकिशोर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने नीम आम जामुन करन गुलमोहर के पौधे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *