पाटन–रानीतराई के समीप ग्राम रेंगाकठेरा में सहेली स्व सहायता समूह ने प्रथम त्योहार हरेली के अवसर ग्राम पौधरोपण कर हरेली पर हरियाली का संदेश दिया, एवँ कुछ सार्वजनिक स्थानों में सफाई अभियान चलाकर स्वक्षता का संदेश दिया,इस अवसर पर अध्यक्ष शैल यादव,सचिव रीना वर्मा,आशा बीजोरा,चमेली बीजोरा, तमेश्वरी,नमिता,श्यामा, ललिता, अमरीका,उर्मिला, इत्यादि