कांकेर। जिला के पखांजुर क्षेत्र मुख्या रूप से खेतिबाडी से प्रचलित है। यहा के किसान कृषी पर अधिक निर्भर रहता है । ऐसे ही एक महनती किसान है जो पखान्जुर क्षेत्र के ग्राम इन्द्रप्रस्थ के निवासी है।
श
बिरेन्द्र सिकदार ग्राम इन्द्रप्रस्थ,पखान्जुर तहसील के अन्तर्गत निवासी है। उनके परिवार मे 4 सदस्य जिनमे उनके पत्नी, ऑर 2 बेटा सामिल है। उनकी पत्नी घर मे परिवार कि देखरेख करती है, उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति उतनी आच्छी नही है ऑर दोनों बच्चे स्कूल मे पड़ाई करते है। साथ ही छुट्टियो मे अपने पिताजी का खेती के काम मे हाथ बटाते है ।
उन्होने 8वी तक की पड़ाई की है। उनके पास कुल 3 एकड की जमिन है। जिसमे बिरेन्द्र जी फसल तो लगते है पर उचित जानकारी के अभाव मे उनको उतनी पैदावार नही मिल पति है, जिससे उनको हमेशा घाटे का सोदा कर्ण पड़ता है, बिरेन्द्र जी अपने खेत मे बरसात के समय धान की फसल लेते है। और गर्मी के समय सब्जी का फसल ले रहे थे । उनके आय का स्त्रोत मुख्य रूप से खेती पर निर्भर है। और आपने परिवार मे होने वाले खर्च खेती करके पूर्ति की जाती है।
बिरेन्द्र सिकदार खरीफ सीजन मे धान की फसल लेने के बाद लगभग 30 डेसिमील सेमी की खेती कर रहे थे। उनके सेमी खेत मे कीड़ा लग लग रहा था, साथ ही सेमी के फल एव पुष्प नही लग रहा था जो पुष्प लग रहा था। वे सब गिरने लगे थे।
बिरेन्द्र सिकदार करीबन 1.5 साल से रिलायंस फाऊंडेशन के साथ जुड़ा था। उन्हे पता चला की उनके गावँ मे रिलायंस फाऊंडेशन के द्वरा 23 दिसम्बर 2021 को जियो चैट वर्चुअल कैंप के मद्यम से एक प्रोग्राम कृषी पर आयोजन किया जा रहा है। उन्होने उस जियो चैट वर्चुअल कैंप मे भाग लिया। जिसमे उन्होने विशेषज्ञा से बात की। और अपने फसल मे हो रहे समस्या को लेकर चर्चा की।
बिरेन्द्र सिकदार ने अपने फसल के बारे मे चर्चा करते हुये कहा कि, मेरे सेमी खेत मे कीड़ा लग लग रहा है, साथ ही सेमी के फल व पुष्प नही लग रहा है। उसके रोकथाम लिए कोई दवाई बताये। मिस्टर तरेन्द्र साहू जो कि कृषि विशेषज्ञ है, उन्होने बताया कि आप अपने खेत मे कीड़ा कि रोकथाम के लिए lambda cyhalothrin 4.5% का 35ml/pump को स्प्रे करे । साथ ही पुष्प व फल को रोकने के लिए आप आपने खेत के लिये दही 6 लिटर, 7 दिनो तक सड़ाकर उसे 100 लिटर पानी के हिसाब से घोलकर खेत मे स्प्रे करे जिससे आपके सब्जी मे फल व पुष्प अच्छे आने लगेंगे। और खर्चा भी कम होंगे । इसके अलावा बिरेन्द्र सिकदार ने आपने फसल के बारे मे और भी जानकारी ली। उन्होने उस दवाई का अपने सेमी के खेत मे उपयोग किया। जिससे कुछ दिनो के अन्दर पुष्प और फल अच्छे लगने लगा है। साथ ही फसल मे लगने वाले कीड़ा मी समाप्त हो गया ।
बिरेन्द्र सिकदार जी ने लगभग दो महीने (जनवरी-फरवरी 2022) मे लगभाग 30 डेसिमील की जगह मे 17.5 कुंटल प्राप्त किया। जिसमे उनका 18500 खर्चा हूई थी । तथा उन्होने बाजर मे 28 रूपाय मे बेचा,जिसमे उन्होने 49000 रूपाय प्राप्त किया। जिसमे उनका कुल लाभ 30500 रूपाय हुआ।
जिससे उनको परिवार कि जरूरतों को पूरा करने मे आसानी हुआ । एव परिवार भी खुशहाल हुआ ।
बिरेन्द्र सिकदार ने बताया की सभी किसान को रिलायंस फाऊंडेशन मे जुड्ना चाहिये। और उनके टोल फ़्री नंबर 1800 419 8800 मे फोन कर खेती,पशुपालन,से सम्बंधित सभी परेशानियो का जानकारी लेनी चाहिये।