पाटन–महिला बाल विकास विभाग के जामगांव एम परियोजना के लोहरसी सेक्टर के अरसनारा आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता तोरिया विश्वकर्मा अपने जीवन के 62 वर्ष पूर्ण करने पर सेवा मुक्त हुई सेक्टर बैठक में उनके सहयोगियों ने बिदाई दी शासन की ओर से मिलने वाली राशि स्वीकृति के पश्चात प्रदान की जावेगी,, सेक्टर सुपरवाइजर माधुरी वर्मा एवँ वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोषी चन्द्राकर ने कहा कि शायद इस सेक्टर की पुरानी कार्यकर्ता है तोरिया ने शासन की योजनाओं को अपने केंद्र में सुचारू रूप से संचालित किया वे बहुत मिलनसार एवँ मेहनती है इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर माधुरी वर्मा,संतोषी राजपूत,शशिकला ,भामा चन्द्राकर, पदमनी वर्मा,मंटोरिया ठाकुर, अमिन चन्द्रकर सुनिता राजपूत हेमलता ,गायत्री वर्मा,किरण शर्मा,देवकी ,मालती, हेमलता उपस्थित रही