विक्रम शाह@कुम्हारी। गुरुवार को सुबह स्थानीय केडिया डिस्टलरी में हुए हादसे में बिरेलाल (ग्राम खपरी) की मौत हो गई थी वहीं कुछ लोग घायल भी हुए थे जिनमे वार्ड क्रमांक 4 महामाया पारा के त्राकेश्वर सिन्हा भी बुरी तरह घायल हो गए थे। त्राकेश्वर के भाई नोबल सिन्हा ने बताया की कम्पनी के बॉयलर (हीट वाटर) पाइप फटने से उसका भाई बुरी तरह झुलस गया है। त्राकेश्वर का ईलाज अभी एक निजी अस्पताल में चल रहा है पीड़ित त्राकेश्वर का चेहरा और और दोनों हाथ पैर बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्होंने इस बाबत लोगों से मदद की अपील भी की है।