उतई ।दुर्ग जिला पंचायत के कृषि सभापति श्रीमती योगिता चंद्राकर ने अपनी विकास निधि से खेलगांव पुरई मे विभिन्न विकास कार्य के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई के खेल मैदान में सोलर लाईट एवं ओपन जीम।जिसका लोकार्पण अपने कर कमलों से किया।तथा पंचायत भवन से गतवा तालाब पहुंच मार्ग तक पक्का नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया।स्कूल खेल मैदान मे अभ्यास कर रहे नवीन खो खो क्लब तथा फ्लोटिंग विंग क्लब तथा मिनी स्टेडियम मे सत्या खो खो क्लब के खिलाड़ी बच्चों से मिलकर गदगद हो गई।उन्होंने खिलाड़ी बच्चों को निरंतर अभ्यास करने से सफलता प्राप्ति की रहस्य को बताई।छ: घंटे तक लगातार तैरकर गोल्डन बुक वल्ड रिकार्ड धारी ईश्वर ओझा की उपलब्धि पर स्वयं गौरवान्वित होने की बात कही।इस अवसर पर ग्राम पंचायत पुरई की सरपंच उमा रिगरी,पंचगण-लता सेन, पुष्पा साहू, भुवन साहू, लीला पटेल, रुकमीन साहू, टेमन साहू, राजेंद्र सिंह राजपूत, कमलेश्वरी साहू, डा नंद कुमार लहरी ,जनभागीदारी समिति पुरई के अध्यक्ष नारायण सिंह राजपूत, गौठान समिति के अध्यक्ष सुंदर साहू, विधायक प्रतिनिधि पुरन सिंह,सेक्टर प्रभारी द्ववारिका साहू,जितेंद्र सिंह राजपूत, कोमल यादव, जागेश्वर यादव, गोविंद यादव, लोकेश्वर साहू, पुसऊ राम कोसरे, ओम कुमार ओझा, परमानंद सेन,दुर्गेश ठाकुर, गणेशू यादव,शैलेश साहू ,दुर्गा ओझा एवं ग्रामीण जनो की गरिमामय उपस्थिति रही।