आकर्षक पैकेज पर उतई महाविद्यालय के 13 विद्यार्थियों का कैम्पस सेलेक्शन

उतई ।शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई के ’प्लेसमेंट सेल’ के प्रयासों से ’धावला एसोसिएट मैनजमेंट सर्विस प्राईवेट लिमिटेड’ के द्वारा ’जूनियर डिवीजन एसोसिएट-ग्रेड ई0-01’ के ’कैम्पस सेलेक्शन’ के अन्तर्गत 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे ने प्लेसमेंट सेल के प्रभारी एवं सदस्य डॉ. पंकज सोनी, राकेश मिंज, संदीप सोनी एवं चयनित विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कम्पनी के प्रति आभार ज्ञापित किया और कहा कि “कोरोना के बाद जब व्यापक पैमाने पर लोगों के रोजगार छिन गये और उद्योग धंधों में गिरावट आयी, वैसे दौर में महाविद्यालय के 13 विद्यार्थियों को सम्मानजनक सैलरी पर रोजगार का अवसर दिया जाना विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। स्नातक की डिग्री हासिल होने के पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सेवा का अवसर प्राप्त करना उनके लिए और महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। चयनित विद्यार्थियों के कैरियर के लिए यह पहला कदम है। वे अपने नियोक्ता पर विश्वास और भरोसा करें तथा उनकी अपेक्षाओं पर खर उतारकर अपने परिवार और महाविद्यालय का नाम रौशन करें।” कम्पनी के चीफ ऑफ स्टाफ आर. के. वर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस महाविद्यालय का वातावरण बहुत अच्छा और खुशनुमा है। विद्यार्थियों में लगन और ज़ज्बा तारीफ के योग्य है। नियुक्ति प्राप्त विद्यार्थी कम्पनी को अपना समझें और वे कम्पनी के सेवक बनाकर नही, पाटर्नर बनकर योग दें।” महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा ने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्री प्राप्त होने के पूर्व ही इतने आकर्षक पैकेज पर नौकरी का अवसर मिलना गौरव की बात है। इसके पीछे प्राचार्य और स्टाफ की मेहनत है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अवसर देने के लिए मैं धावला गू्रप ऑफ कम्पनी को बधाई देता हूं।

चयनकर्त्ताओं ने विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ये चयनित विद्यार्थी मेहनती और लगनशील होने के साथ-साथ स्मार्ट भी हैं। इनके ज्ञान, बुद्धि और समझ पर कहीं भी कोरोना काल की छाया नहीं है। महाविद्यालय के ’प्लेसमेंट सेल’ द्वारा आयोजित एक सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों-अमीषा बंभोले, चित्रांश कलिहारी, उत्कर्ष कुमार वर्मा, अंजली टंडन, कविता साहू, योगेश कुमार, अरूण कुमार, कृष्ण कुमार साहू, युगल किशोर साहू, भाविका लहरी, पंकज चन्द्राकर, भूपेन्द्र कुमार एवं शिखा तिवारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पत्रकार एवं अभिभावक रोशेन सिंह बाम्भोले एवं कम्पनी से जुड़े अधिकारी डॉ. लक्ष्मी प्रसाद, संतोष मानिकपुरी, मुकेश वर्मा, राहुल प्रकाश एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए. ए. खान, डॉ. ए. के. मिश्रा, डॉ. पी. वसंत कला, डॉ. शुभा शर्मा, डॉ. सियाराम शर्मा एवं डॉ. ए. के. श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. पंकज सोनी ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुए कम्पनी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *